शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):तहसील के कनिष्ठ महाविद्यालय शिक्षको ने शिरपुर तहसील कार्यालय पर धरना दिया। कनिष्ठ महाविद्यालय शिक्षक बिते कई दिनो से अपनी मांगे पूरी करने के लिये सरकार से गुहार लगा रहे है। लेकींन सरकार की ओर से सिवाय अश्वासन के शिक्षको को कुछ नहीं मिला। मगर इस बार शिक्षक आर पार की लढाई के मूड में है। आज दि 8 दिसम्बर को पुरे सुब ए महाराष्ट्र्र में कनिष्ठ महाविद्यालय शिक्षको ने महाराष्ट्र भर के तहसील कार्यलयो पर धरना दिया और तहसीलदार को निवेदन दिया। शिरपूर तहसील कार्यालय पर भी बढी संख्या में शिक्षको ने धरना और निवेदन दिया। निवेदन में 32 मांगो का समावेश है, जीसमे मुख्यत: कायम विनाअनुदानित मूल्यांकन पात्र क.महा.विद्या.को अनुदान देना, 1 नवंबर 2005 के बाद नियुक्त शिक्षको को पुरानी पेन्शन योजना लागू करना और 2012-13 से नियुक्त शिक्षको को मान्यता व वेतन मिले इन मांगो का भी समावेश है।
धरना आंदोलन व निवेदन देते समय धुले जिला कनिष्ठ महाविद्यालयीन शिक्षक संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्रा. राकेश चौधरी, जिला सदस्य प्रा.डी.बी.भामरे व प्रा.एस.एन.पाटील, शिरपुर तहसिल अध्यक्ष प्रा.राकेश रघुवंशी, सचिव प्रा.जे.जी.पाटील, उपाध्यक्ष प्रा.जगदिश कोठावदे व प्रा.पी.जी.पाटील, सहसचिव प्रा.पी.पी.पाटील, सहकोषाध्यक्ष प्रा.तेलेसर, प्रसिध्दि प्रमुख प्रा.प्रकाश भोई व मजहर पठान व संघटना के पदाधिकारी एवं शिरपुर तहसील कनिष्ठ महाविद्यालयीन युनिट प्रमुख व बहुसंख्य प्राद्यापक वृंद उपस्थित थे
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

