धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):रेत माफिया डॉन की दंबगई के खिलाफ शिरपुर तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों ने बेमियादी अनशन जारी कर रखा है जिसकी ओर प्रशासन ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते प्रशासन के उदासीन रवैया के खिलाफ अनशनकारियों ने रेत माफिया डॉन और प्रशासन की साठगांठ का आरोप लगाया है .
रेत माफिया भिका पाटील के विरोध मे मकोका अंतर्गत कारवाई की मांग को लेकर अंतूर्ली तहसील शिरपूर की अवलमाता प्राथमिक भुजलाशयीन मास्यव्यवसाय सहकारी संस्था के पदाधिकारीयो ने पुकारा आंदोलन कल सातवे दिन भी जारी था।
उपवीभागीय पुलिस अधीक्षक को सौपे शिकायत पत्र में रेत माफिया भिका पाटील निवासी हिसपूर तहसील शिंदखेडा ने अवलमाता मास्य व्यवसाय सहकारी संस्था के पदाधिकारीयो को जान से मारने की धमकी देने की बात कहते हुए फर्जी मामले के तहत गिरफ्तार करवाने जैसी धमकी देने की बात कही गई है। वही भिका पाटील पर ताप्ती नदी से अवैध रेत खनन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलनकारीयो की जान को खतरा होता है तो, भिका पाटील जिम्मेदार रहने की बात डिवायएससी को सौपे गये ज्ञापन मे कही गई है।
ज्ञापन पर प्रविण शिरसाठ, अशोक भील, विठ्ठल भील, भोजू भील, ज्ञानेश्वर भील, अशोक शिरसाठ, ज्ञानेश्वर मोरे, भैय्या शिरसाठ, मन्साराम भील, उखा शिरसाठ, राघो शिरसाठ इनके हस्ताक्षर है। बीच उक्त आंदोलन को भाजपा, राष्ट्रवादी पार्टी तथा कोली महासंघ ने समर्थन जताने की बात आंदोलन कारियों ने की।