शिरपुर (तेज़ समाचार ज़िला सवांददाता वाहिद ककर ):शिरपुर तहसील क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाकों में नंदुरबार क्षेत्र की लोकसभा सांसद हिना गावित की प्रमुख उपस्थित में विविध् प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तहसील के वितरित किया गया इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पेयजल योजना का भूमिपूजन भी गावित तथा तहसील अध्यक्ष राहुल रंधे के हाथों किया गयाऔर उसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्वला योजना के गैस सिलेंडर वितरण के आलवा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत १०० चेक के वितरण और बिजली ट्रांसफर का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया । जिस में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।
शिरपुर तहसील के फत्तेपूर फॉ , चांदसे-चान्द्सुर्या गाँव में मुख्यमंत्री पेयजल का भूमिपूजनसमोराह आयोजित किया गया इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन सांसद हिना गावित के हाथों से लाभकारीयों को दिया गया । फत्तेपूर के आदिवासी ११ पाड़े गावों मे बिजली आपूर्ति श्रृंखला के तहत बिजलीट्रान्सफार्मर लोकार्पण भी किया गया है।
न्यू बोराडी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत २६० महिलाओं को गॅस कनेक्शन और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत १०० लाभार्थियों को सांसद हिना गावित ने धनादेश का वितरण किया इस दौरान सांसद हिना गावित ने आदिवासी भाषा में संबोधित करते हुए कहा शिवपुर तहसील के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में लंबे समय से पानी की किल्लत को देखते हुए समस्या निराकरण हेतु मुख्यमंत्री जल योजना के अंतर्गत12 गावों का प्रस्ताव भेजा गया तथा 8 गांव का चयन राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना द्वारा किया गया।
इस दौरान उन्होंने नाम न लेते हुए विधायक अमरीश पटेल पर प्रहार करते हुए टिपणी की के15 सालो से राज्य में उनकी सत्ता थी लेकिन आदिवासी क्षेत्र की पानी समस्याओं के बारे में अनदेखी कर रखी थी ।
कार्यक्रम अध्यक्ष राहुल रंधे ने सांसद हिना गावित तथा मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस का आभार प्रकट किया और संबोधित करते हुए कहा मालकातर गाव से बहुत सारा पानी मध्यप्रदेश की सीमा में बह रहा है जिसे रोक कर आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाए और फत्तेपूर से चान्द्सुर्या सड़क जर्जर हालत में हो गई है जिस का नवीनीकरण कराने की मांग तहसील अध्यक्ष राहुल रंधे ने सांसद हिना गावित से अपने संबोधन में की इस दौरान प्रमुख आथियों के रूप में भाजपा आदिवासी आघाडी जिल्हाध्यक्ष रमेश वसावे,शशांक रंधे बीपीसीएल कंपनीचे सेल्स अधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम का आयोजन सरपंच रतन पावरा,विजय शिंदे,ज्योतीबाई तडवी,पस सदस्य दिलीप तडवी आदि ने किया था ।


