शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहर में भारत सरकार गृह व नागरी मंत्रालय के अंतर्गत स्वछ सर्वेक्षण 2018 शुरु हुआ है। शिरपूर नगर परिषदेतील आरोग्य विभाग के सफाई कर्मी हमेशा नालियो की साफसफाई, रास्तो साफसफाई, मृत जानवरो की व्यवस्था करना ऐसे विविध काम वह करते है। शहर ओर शहर वासियों का आरोग्य निरोगी रहे इस लिये सफाई कर्मी अपनी जान और आरोग्य की परवाह किये बगैर शहर की सेवा में खुद को समर्पित रखते है। सफाई कर्मियो का आरोग्य निरोगी रहे इसकी जिम्मेदारी भी हमारा कर्तव्य है सफाई कर्मियो के आरोग्य को नुकसान ना पहुंचे। इसीलिये शिरपुर नगर परीषद की ओर से संरक्षक साहित्य वितरण करने का उपक्रम शुरू किया है। इस उपक्रम के जरीये सफाई कर्मियो को- मास्क, ग्लोज, गम-बूट, टी-शर्ट, टोपी जैसे संरक्षक साहित्यो का वितरण नगराध्यक्षा जयश्रीबेन पटेल, उपनगराध्यक्ष भुपेशभाई पटेल के हाथो किया गया। इस कार्यक्रम में जयश्रीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा की शहर की स्वच्छता में सफाई कर्मियो की भूमिका महत्व पूर्ण है। सफाई के लिये उनका योगदान अतुलनिय है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 यह एक लोक आंदोलन है। इस आंदोलन में शहर के सभी नागरीको का सहभाग अनिवार्य है तभी शिरपूर शहर स्वच्छ व सुंदर होणे मे मदद मिलेगी और स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 एक जन आंदोलन स्वरूप प्राप्त करेगा। कार्यक्रम में पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकरराव चौहान, आरोग्य सभापती सलीम रज्जाक खाटीक, बांधकाम सभापती संगिता देवरे, शिक्षण सभापती आशा बागुल, महिला व बालकल्याण सभापती अरुणा थोरात, पाणी पुरवठा सभापती छाया ईशी, पार्षद चंदनसिंह राजपूत, मुख्याधिकारी डा. दिपक सावंत, प्रशासकिय अधिकारी संजय हासवाणी, एवं न.पा. सभी अधिकारी व कर्मचारी, नोडल ऑफिसर जितेश पाटील, स्वच्छता निरिक्षक जितेंद्र अहिरे, आरोग्य सहायक दिपाली सालुंके, आरोग्य लिपिक भटू माली, निलेश शिरसाठ, सचिन देसाई, भगवान भामरे, प्रमोद अहिरे, पोर्णिमा पाठक व स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत सिटि को-ऑंर्डिनेटर तेजस्वीनी मानकर आदि मान्यवर उपस्तिथ थे।


