नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना अपने विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहती है. लेकिन अब दिल्ली में शिवसेना के एक सांसद द्वारा हवाई यात्रा के दौरान एयर इंडिया के स्टाफ को चप्पल से पीट कर अपनी कथित शालीनता का परिचय दिया है. शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को एयर इंडिया के प्लेन में एक स्टाफ को चप्पल से मारा. वाकये के बाद सांसद ने कबूल करते हुए कहा कि हां, मैंने उसको चप्पल से मारा था, स्टाफ ने मेरे साथ बदतमीजी की थी. बताया जा रहा है कि सांसद ने ऐसा पसंद की सीट ना मिलने के बाद किया. सांसद रवींद्र गायकवाड़ गुरुवार को पुणे से दिल्ली की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह फ्लाइट की बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहे थे. घटना के बाद एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. उधर, एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन के स्टाफर पर कथित रूप से हमला करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.