दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). एयर इंडिया ने अपने कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. अब गायकवाड़ एयर इंडिया के विमान में सफर नहीं कर सकेंगे. एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन के स्टाफर पर कथित रूप से हमला करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सांसद पर कंपनी के कर्मचारी को पीटने का आरोप है. गायकवाड़ पर एयर इंडिया ने दो एफआईआर दर्ज कराई है. इसके अलावा सांसद ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और सिविल एविएशन मंत्री को लिखित में शिकायत भेजी है. एयर इंडिया के कर्मचारी ने सांसद पर मारपीट का आरोप लगाया जिसे सांसद ने स्वीकार किया है. इस हरकत के लिए गायकवाड़ की आलोचना हो रही है.