दिल्ली. चार दिवसीय भारत दौरे पर आयी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 विभिन्न समझौंतों पर हस्ताक्षर किए है.
मोदी और हसीना संयुक्त रूप से खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इससे पहले इसके लिए बांग्लादेश के बेनापोल स्टेशन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं है. नई दिल्ली से पीएम मोदी अपनी बांग्लादेशी समकक्ष हसीना के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं. इस मौके पर बांग्लादेश के रेल मंत्री माजिबुल हक समेत अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल हैं. यह ट्रेन बांग्लादेश के बेनापोल के रास्ते खुलना से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बीच चलेगी. लंबे अरसे बाद फिर से भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा शुरू हो रही है. इससे पहले 1965 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान रेल सेवा बंद कर दी गई थी. यह रेल सेवा भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को जोड़ेगी. शनिवार को पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आरएन महापात्र ने बताया कि पीएम मोदी और हसीना संयुक्त रूप से वीडियो लिंक के जरिए खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस को रही झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए बांग्लादेश के बेनापोल में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. उन्होंने बताया कि जुलाई से बांग्लादेश के खुलना और भारत के कोलकाता के बीच नियमित रेल सेवा शुरू हो जाएगी. इससे पहले शनिवार सुबह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात की. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और बांग्लादेश के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई. मालूम हो कि शुक्रवार को शेख हसीना चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंची हैं.