धुलिया(तेजसमाचार के लिए वाहिद काकर):शेवाड़े नागरिकों पर भूखमरी की नोबत रेशन कार्ड पर अनाज वितरण करने तहसीलदार से लागयी गुहार शिंदखेड़ा के ग्राम शेवाड़े मे 95 परिवार वालों पर जिला प्रशासन वितरण विभाग की अनदेखी के कारण भूख़ मरी को नोबत आ गयी है ।
शिंदखेड़ा तहसील दार को सौपे ज्ञापन में बताया गया है कि शेवाड़ी गाव के अनेक परिवारों को सरकारी उचित मूल्य की दुकान से अनाज पिछले कई महीनों से वितरण नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण अनेक परिवारों पर भूक मरी की नोबत आ गई है । शेवाड़ी गांव निवासियों ने शिंदखेडा तहसीलदार को ज्ञापन देकर तुरंत ए पी एल रेशन कार्ड लाभार्थियों कोराशन दुकानों से अनाज उपलब्ध कराया जाने की मांग की गई हैं ।