जलगाँव – जिले के साकेगाँव में शौंचालय निर्माण के लिए एक माहिला ने अपना मंगलसूत्र बेच दिया. घाटना उज़ागर होते ही पंचायत समिति व प्राशसन के दावों की पोल खुल गई. आनन फानन में पाँचायत समिति के पदाधिकारी नया मंगलसूत्र लेकर संबंधित महिला के पास पहुँच गये. महिला ने मंगलसूत्र लेने से इनकार कर दिया. साकेगाव ग्रामपंचायत ने ने सुशीलाबाई कोली को शौंचालय निर्माण के लिए अनुदान देने का आश्वासन दिया. जिसके आधार पर सुशीलाबाई कोली ने निज़ी साहूकाअर से क़र्ज़ ले कर शौंचालय निर्माण कर लिया. किंतु चार माह तक कार्यालय के चक्कर लगाने पर भी अनुदान ना मिलने की स्थिति में संबंधित महिला ने क़र्ज़ चुकाने के लिए अपना मंगलसूत्र बेच दिया. मामले की गंभीरता देखते हुए पंचायत समिति सभापति राजेंद्र चौधरी अपने पदाधिकारियों के साथ नया मंगलसूत्र लेकर सुशीला बाई कोली के घर पहुँच गये. जहाँ पर महिला ने जल्दी अनुदान दिए जाने की गुहार लागाते हुए मंगलसूत्र लेने से इनकार कर दिया