श्रीनगर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): भारत और पाकिस्तान के बीच आज लंदन में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पूरे देश में जोश का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ आतंकी इस मौके पर कश्मीर में हमलों की साजिश रच रहे हैं। कश्मीर के आईजीपी ने खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर यह अलर्ट जारी किया है। जानकारी मिली है कि श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में आतंकियों का मूवमेंट देखा गया है। आतंकी यहां ग्रेनेड अटैक को अंजाम दे सकते हैं। साथ ही सुरक्षाबलों पर फायरिंग भी कर सकते हैं। श्रीनगर के नूरबाग, नौहट्टा और ईदगाह इलाके में हमलों की आशंका जताई गई है।
हमले की आशंका को देखते हुए राजधानी श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों पर 48 घंटों के अंदर फिदायीन हमले किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान इन हमलों को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।