5 सुरक्षाकर्मी, 2 नागरिक घायल
श्रीनगर (तेज समाचार प्रतिनिधि) आतंकवादियों ने श्रीनगर में सुरक्षा बलों को लेकर जा रही एक गाड़ी को निशाना बना कर सोमवार को हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई जबकि पांच अन्य कर्मियों के अलावा 10 साल की एक लड़की सहित दो नागरिक भी घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने एक असैन्य वाहन पर पंथा चौक इलाके के सेमपोरा में हमला किया. वाहन पर सीआरपीएफ के जवान सवार थे. उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के छह कर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक कर्मी, हेड कांस्टेबल बासप्पा की चोट के चलते मौत हो गई. दो अन्य सुरक्षा कर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी मौके पर मची अफरा तफरी का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि वाहन का असैन्य चालक और 10 साल की एक लड़की भी हमले में घायल हो गई. सीआरपीएफ के जवान आगामी लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में ड्यूटी के लिए श्रीनगर जा रहे थे. गौरतलब है कि पिछले तीन दिन में सुरक्षा बलों पर यह तीसरा आतंकवादी हमला है. आतंकवादियों ने रविवार की शाम पुराने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में पुलिस दल पर एक हथगोला फेंका था जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और 15 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इससे पहले, एक अप्रैल को आतंकवादियों ने परीमपुरा-पंथा चौक बाईपास पर सेना के एक काफिले पर गोलीबारी की थी, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे.