धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):श्री द्वारकाधीश प्रतिष्ठान ने गौ-माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है। इस दौरान श्री द्वारकाधीश प्रतिष्ठान ने संतोषी माता मंदिर से आंदलोन की शुरु किया शहर की विभिन्न सड़कों से गो माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग के नारे लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है
ज्ञापन देने आए द्वारकाधीश प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों ने बताया कि गौ-माता पर हो रहे अत्याचार एवं उसका सरंक्षण करने के लिए राष्ट्रीय पशु घोषित करना आवश्यक है। इसलिए 29 अगस्त को राष्ट्रीय गौ-माता दिवस घोषित किया जाना उचित है।
जिस में प्रशासन को बताया गया है कि सरकार तुरंत गौ माता को राष्ट्रीय माता का संवैधानिक मान देवें गाय के गोबर का उपयोग खाद रसोई गैस तथा डीजल और पेट्रोल के विकल्प में किया जाए जिसके लिए किसानो को सरकार गोबर का मूल्यप्रदान करे 10 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को संस्कारवान बनाने के लिए अनिवार्य रूप से दूध की व्यवस्था लागू किया जाए गोचरान भूमि की व्यवस्था फिर से बहाल किया जाए विदेशी जैसी आधी पशु जिन्हें गाय के रुप में प्रदर्शित किया गया है उस पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने की मांग रविंद्र एकनाथ शेलार अमोल मासुले मुकेश थोरात निलेश रुनवाल रितेश वर्मा नितिन अखाड़े चंद्रकांत पाटिल आदि ने ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है ।


