नोएडा (तेज समाचार प्रतिनिधि)- नोएडा एक्सप्रेस वे पर महामाया के पास तेजरफ्तार से आ रही बस डिवाइडर पे चढ़ गई दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है ।जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर है। नोएडा में तेज रफ़्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला । प्रत्यक्ष्दार्शितों ने बताया की मथुरा से गाजियाबाद जा रही गुरु मीत ट्रेबल्स की बस चानक अनियंत्रित हो गई और महामाया के पास डिवाइडर पर चढ़ गई और घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में बैठे लोगो की माने तो वो नींद में थे और अचानक जोर सी आवाज हुई और जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक लोगों में अफरा तफरी मच गई दर्जनों लोग घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया ।