नई दिल्ली ( तेजसमाचार डेस्क )- स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने अलग-अलग तरीके से जीत दर्ज कर इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत एक-दूसरे से होगी. लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना ने महिला एकल में थाईलैंड की 19 वर्षीय खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को एकतरफा मुकाबले में 21-14 21-12 से पराजित किया. रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधु ने फिर जापान की साएना कावाकामी की चुनौती को 21-16 23-21 से समाप्त किया और अब क्वार्टरफाइनल में दुनिया की आठवें नंबर की साइना से भिड़ेंगी.