धुलिया (वाहिद कक्कर). सिंधी समुदाय के दो गुटों में बुधवार की रात को हुई खूनी झड़प में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों गुटों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
सिंधी समुदाय के पंचायत चुनाव को लेकर समाज के दो गुटों में खूनी संघर्ष बुधवार की रात एक बजे के बीच हुआ दोनों गुटों ने जमकर मारपीट और खुले आम तलवार बाजी की वारदात में चार व्यक्ति घायल हुए हैं जिसमें एक नगरसेविका का पति भी शामिल है.
शहर पुलिस स्टेशन स्थित कुमार नगर में सिंधी समाज की आपसी रंजिश का रूपांतर एक दूसरे पर तलवारों से हमला बोला गया, जिसमें बुधवार की रात एक बजे के दौरान गुलशन ओमप्रकाश उदासी लखन लेखराम मेवानी तरुण मेवानी तथा अनिल करमचंद दुसेजा के बीच हुआ तीनों को घायल अवस्था में उपचार हेतु हीरे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरसेविका कशिश उदासी के पति गुलशन ओमप्रकाश उदासी सिंधी समाज अध्यक्ष और लखन मेवानी के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुए खूनी संघर्ष में रात एक बजे के बीच सारे आम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दोंनो गुटों में जम कर झड़प हुई. इस से पूर्व भी दोनों गुटों के खिलाफ आपसी रंजिश के कारण मारपीट करने का मामला शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं.