दिल्ली(तेज समाचार प्रतिनिधि). रियो ओलिम्पक-2016 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल कर ली है. वह गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की वैश्विक रैकिंग में दूसरे स्थान पर आ गई हैं.
सिंधु ने हाल ही में स्पेन की कैरोलिना मारिन को इंडिया ओपन के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. मारिन ने ही सिंधु को रियो में हराकर स्वर्ण से वंचित कर दिया था. सिंधु ने रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई है. उन्होंने जापान की अकाने यामुगाची को पीछे छोड़ा है. वह इसके साथ भी शीर्ष 5 में आने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई हैं.
मलेशिया ओपन के पहले दौर में ही हार कर बाहर होने वाली सायना को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब नौवें स्थान पर आ गई हैं. शीर्ष स्थान पर चीनी ताइपे की ताई जु यिंग हैं. रियो ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मारिन तीसरे स्थान पर हैं.
– अजय जयराम 20वें स्थान पर कायम
पुरुष रैंकिंग में भारत के अजय जयराम 20वें स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने गुरुवार को ही डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को मात देते हुए मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.