पुणे (तेज समाचार डेस्क). सिम्बायोसिस ओपन एजुकेशन सोसाइटी ने महाराष्ट्र के पहले कौशल विकास विद्यापीठ की स्थापना की. पुणे के किवले में यह स्थित है. सिम्बायोसिस स्कील्स एन्ड ओपन यूनिवर्सिटी को राज्य सरकार ने 3 मई को ही अधिनियमित किया है. उद्योगों में कौशल मानव बल की कमी है और शिक्षित युवकों में बडे पैमाने पर बेरोजगारी व्याप्त है. इन चुनौतियों का सामना करने के लिए सिम्बायोसिस ओपन एजुकेशन सोसाइटी की प्रधान संचालिका डॉ.स्वाति मुजुमदार और उनकी टीम कई सालों से संशोधन कर रही है. इसका परिणाम अपने देश के लिए योग्य स्कील्स यूनिविर्सिटी मॉडेल स्थापित किया गया.
सिम्बायोसिस के अध्यक्ष व संस्थापक डॉ.एस.बी मुजुमदार और सिम्बायोसिस ओपन एजुकेशन सोसाइटी की प्रधान संचालिका डॉ.स्वाति मुजुमदार के नेतृत्व में इस अभिनव विद्यापीठ को पुणे में स्थापित किया गया है. इस विद्यापीठ के माध्यम से उद्योगों की जरूरतों के अनुसार काम करने के लिए सज्ज कुशल और कार्यक्षम युवाओं को तराशना इसका उद्देश्य है. यह यूनिवर्सिटी मॉडेल पारंपरिक यूनिवर्सिटी की तुलना में कई अलग विशेषताओं से भरा है. जिनमें मल्टी एंट्री एक्जिट,क्रेडिट बैंकिंग और ट्रान्सफर,10 वीं पास विद्यार्थीयों के लिए प्रवेश,प्रात्यक्षिक प्रशिक्षण पर 70 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य,विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम विकास और कौशल प्रशिक्षण के लिए उद्योगों से सहयोग का समावेश है. ऑटोमोबाईल,कन्स्ट्रक्शन,मैकेट्रॉनिक्स,पोर्ट्स एन्ड टर्मिनल मैनेजमेंट,रिटेल,ब्यूटी एन्ड वेलनेस जैसे उच्च वृद्धि क्षेत्रों में सभी स्तरों पर सर्टिफिकेट से पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री तक कोर्सेस प्रदान किए जाएंगे. ओपन एन्ड डिस्टन्स लर्निंग प्रोग्राम कौशल पर आधारित कोर्सेस के लिए पूरक रहेंगे. समाज के सारे विद्यार्थी इसके अलावा ग्रामीण व दुर्गम भाग के छात्रों तक शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से कौशल विकास के साथ दूर शिक्षा का विभाग तैयार किया गया है. इस विद्यापीठ में वोकेशनल व एम्प्लॉयमेंट सेल शुरू किए जाएंगे. जो उद्योगों से लगातार संवाद कर उनकी रोजगार की जरूरतों को पहचानकर उसे पूरक ऐसा कुशल मानव बल तैयार करने के लिए प्रयत्नशील रहेगा.
मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे के नजदीक किवले के 15 एकर के विस्तृत जगह पर विस्तारित इस विद्यापीठ में सेंटर ऑफ एक्सीलन्स,कौशल प्रशिक्षण के लिए विशिष्ट उपकरणों,औद्योगिक यंत्रणा से सुसज्ज वर्कशॉप्स,रिटेल क्षेत्र के लिए मॉक स्टोर और जर्मनी से आयात किए ट्रेनिंग सिम्युलेटर्स है.जिससे छात्रों को वास्तविक जीवन का अनुभवात्मक शिक्षण मिल सकेगा.यहाँ का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए और स्कील ट्रेनिंग लॅब्स की रचना मशीनरी और सॉफ्टवेअर्स की नियुक्ती इन सारे प्रक्रिया में पहले से ही उद्योग का समावेश है.उद्योग के भागीदार यहां कौशल प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग एकेडमीज व सेंटर्स ऑफ एक्सीलन्स स्थापित कर रहे हैं.कौशल का मूल्यांकन,ऑन द जॉब ट्रेनिंग व ज्वाईंट रिसर्च प्रोजेक्टस में भी उद्योग क्षेत्र का सहभाग होगा.
इस विद्यापीठ के कोर्सेस शैक्षणिक वर्ष 2017 से शुरू होंगे. जिसमें स्कूल ऑफ ऑटोमोबाईल एन्ड मेकैट्रॉनिक्स इंजीनियरिग, स्कूल ऑफ कन्स्ट्रक्शन इंजीनियरिंग एन्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ रिटेल मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर,अर्बन डेवलपमेंट एन्ड प्लॅनिंग, स्कूल ऑफ पोर्ट्स,टर्मिनल्स एन्ड वेयर हाऊस मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ ब्यूटी एन्ड वेलनेस, स्कूल ऑफ हेल्थ साइन्सेस एन्ड मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एन्ड एडमिनिस्ट्रेशन, स्कूल ऑफ ओपन,डिस्टन्स लर्निंग एन्ड कन्टिन्यूइंग एजुकेशन व स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी साइन्सेस का समावेश होगा.