सूरत. भूवनेश्वर में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को का गुजरात के सूरत में पहुंचे. सूरत में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो ढाई घंटे में पूरा हुआ. रोड शो के दौरान कई जगह महिलाओं की रंगोलियां भी नजर आईं. पीएम ने रोड के दोनों तरफ खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. रोड शो के दौरन पिंक टी-शर्ट में 90 महिला बाइकर्स ने उन्हें एस्कॉर्ट किया. रोड शो में 25 हजार बाइक पर 50 हजार लोग मोदी के पीछे चले. मोदी दो दिन अपने होम स्टेट में रहेंगे.
– दो दिन रहेंगे मोदी
- मोदी रविवार की शाम करीब 6.30 बजे सूरत हवाई अड्डे पहुंचे.
- रोड शो के बाद पीएम सर्किट हाउस पहुंचे. रात में यहीं ठहरेंगे.
- सोमवार को मोदी 400 करोड़ रुपए की कॉस्ट वाले किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का इनॉगरेशन करेंगे. इसे एक ट्रस्ट ने बनवाया है.
- मोदी इच्छापुर गांव में हीरा बोर्से एसईजेड जाएंगे, जहां वे एक हीरा पॉलिशिंग यूनिट का भी इनॉगरेशन करेंगे.
- मोदी तापी जिले के बीजापुर गांव जाएंगे, जहां वे सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ के मवेशी चारा संयंत्र और आइसक्रीम संयंत्र का भी इनॉगरेशन करेंगे.
- सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ, सुमुल डेयरी के नाम से मशहूर है. इसके साथ ही मोदी नवा पारदी में डेयरी प्रोडक्ट्स फैक्टरीज की रिमोट से आधारशिला रखेंगे.
- सुमुल डेयरी के अफसरों की मानें तो मोदी वहां पर एक सभा में स्पीच भी देंगे.
– जरूरी था एक भव्य रोड़ शो
- सूरत कारोबार के लिहाज से गुजरात का सबसे खास शहर है. यहीं से पाटीदार आंदोलन शुरू हुआ था और हार्दिक पटेल पाटीदार कम्युनिटी के बड़े चेहरे के तौर पर उभरे थे. हार्दिक की दो महीने पहले ही गुजरात वापसी हुई है.
- बीजेपी पाटीदार कम्युनिटी का समर्थन नहीं खोना चाहती. हार्दिक पटेल के असर को कम करने के लिए बीजेपी ने सूरत में मोदी को उतारा है. गुजराज कैबिनेट में भी पाटीदार मंत्रियों को तरजीह दी गई है.
- गुजरात में इस साल के आखिर में असेंबली इलेक्शन होने हैं. मोदी के गुजरात से दिल्ली जाने के बाद यहां पार्टी कुछ कमजोर हुई है. बीजेपी इस चुनाव की तैयारियों की शुरुआत मोदी के रोड शो से ही कर रही है.