मुंबई(तेज़ समाचार डेस्क):बार-बार टीवी पर सूर्यवंशम के प्रसारण को लेकर लोग अब परेशान हो चुके है जिसका असर सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है । दरअसल, अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम को 18 साल पूरे हो गए हैं. खुद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उनके स्टेटस के बाद धड़ाधड़ कई ट्वीट हुए और लोगों ने सूर्यवंशम को जमकर ट्रोल किया.फिल्म के गाने को राष्ट्रीय लोरी बना देने की भी मांग हुई।ट्विटर पर कोई फिल्म के एक गाने को राष्ट्रीय लोरी बनाने की मांग उठा रहा है तो कोई कह रहा है अब तो बच्चा भी सूर्यवंशम की स्टोरी रच के ही पैदा हो रहा है. एक ने तो ये भी ट्वीट किया, ‘आज आईपीएल का फाइनल है, अब फिर शुरू होगा सूर्यवंशम का सिलसिला.’