नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):शनिवार सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि कश्मीर के त्राल इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सबज़ार अहमद भट्ट को सुरक्षा बलों ने को मार गिराया है। सबकाार वही आतंकी है जो बुरहान वानी के साथ रहा करता था और बुरहान के मारे जाने के बाद हिजबुल की कमान संभाली थी। सबकाार के अलावा एक और आतंकी भी मारा गया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। सबकाार बुरहान वानी के साथ कई तस्वीरों और वीडियो मेंनजर आ चुका था। आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने वहां भी घेरा बंदी कर रखी है और फिलहाल इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बुरहान के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने वाले सबजार सहित तीन आतंकवादी त्राल के सेमोह गांव में एक घर के अंदर छिपे थे। इस दौरान सेना की गोलीबारी में सबजार मारा गया। एक पुलिस अधकिारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।