पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आगामी फिल्म ‘नूर’ आने के पहले पुणे के लोगों से पीवीआर सिनेमा में बातचीत की. उनके साथ कन्नन गिल भी थे जो इस फिल्म के जरिये अपनी अभिनय पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा निर्मित ‘नूर’ में सोनाक्षी मुंबई में रहने वाली एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं जिसके सपने और महत्वाकांक्षाएं बड़ी हैं. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो बाकी लड़कियों जैसी है लेकिन दूसरी लड़कियों से कुछ अलग और बड़ा करना चाहती है. फिल्म नूर की यात्रा, उसके रिश्तों करियर, महात्वाकांक्षाएं, दोस्ती और उसकी पसंद के बारे में बताती है. फिल्म उसके आकर्षणों, उसकी असुरक्षाओं के साथ उसकी शारीरिक रूपरेखा और उम्र वगैरह को लेकर उसकी दुविधाओं की कहानी है जहां से गुजर कर उसके जिंदगी को देखने का एक नया नजरिया हासिल होता है.
इवेण्ट में कन्नन गिल ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने के और इस फिल्म के बनने के दौरान अपने अनुभव साझा किये. फिल्म के बारे में बात करते हुये सोनाक्षी बेहद उत्साहित थीं और उन्होंने बताया कि वह हमेशा से युवाओं पर केंद्रित फिल्म करना चाहती थीं और यह मौका उन्हें ‘नूर’ से मिला.
सुनील सिप्पी निर्देशित ‘नूर’ का निर्माण टी-सीरीज और एबनडेण्टिया ने किया है और यह 21 अप्रैल 2017 को रीलीज हो रही है.