सोशल मीडिया पर मराठा आंदोलन बना मजाक, आपत्तिजनक पोस्ट से तोंडापुर में तनाव
जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). सूबे में मराठा समाज द्वारा आरक्षण के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के कारण जहा फडनवीस सरकार बैकफुट पर आ गयी है वहि इस आंदोलन को लेकर सोशल मिडीया पर व्यंगात्मक टिप्पणीया करते कुछ शरारती तत्व फ्रंटफुट पर बने है . क्षेत्र के तोंडापुर मे इसी तरह कीसी कल्पेश सुनील कोटेचा नामक युवक ने मराठा आंदोलन को लेकर सोशल मिडीया पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया जिसके बाद असंतुष्ट ग्रामीनो ने कोटेचा के घर का रुख किया . दौरान कोटेचा घर से भाग निकलने मे कामयाब रहा . गुस्साए लोग पहुर पुलिस थाने पहुचे जहा थाना प्रभारी मोहन बोरसे ने तत्काल आरोपी कोटेचा के खिलाफ मामला दर्ज कराने कि कार्रवायी की .
मामले मे ग्रामीनो ने पुलिस को एक निवेदन भी सौंपा जिसमे कोटेचा की गिरफ्तारी की मांग की गयी है . शुक्रवार को तोंडापूर का पखवाडा बाजार होने के चलते उक्त मामले को लेकर गांव मे तनाव कि स्थिती पैदा हो गयी थी . सरपंच प्रकाश सपकाल , नाना पाटील , अमोल ठोंबरे , पंकज सोन्नी , सुनिल कालभिले समेत तमाम पदाधिकारीयो ने थाने पहुचकर कोटेचा के गिरफ्तारी की मांग की और गांव का सौहाद्र बनाए रखा . ग्रामीनो ने बताया की कोटेचा प्रस्तापीत दल से जुडा हुआ है और हमेशा सोशल मिडीया के जरीये अभद्र पोस्ट वायरल करते रहता है जिससे गांव कि शांति बाधित होती है . पदाधिकारीयो ने कोटेचा द्वारा किए गए कयी आपत्तीजनक कारनामो की कहानी भी पत्रकारो को सुनायी .
मराठा आंदोलन को लेकर जहा पुरे सुबे मे माहौल संवेदनशील बना हुआ है वहि समाज के बीच नेताओ के कथित आशिष से पनपते कोटेचा जैसे असामाजिक तत्वो की करतुतो पर समय रहते अंकुश लगाना कानून के नूमाइंदो की जिम्मेदारी है जिससे मौब लींचिंग जैसी वारदातो को बल न मिल सके . बहरहाल अब तोंडापूर मे शांति बहाल हो चुकि है .