पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) नया सभागृह अस्तित्व में आने के बाद शहर को नया महापौर व उपमहापौर मिल गया है. इसके बाद महापालिका की विशेष समितियों के सदस्यों का भी चुनाव 21मार्च को कर लिया गया. जिसमें स्थायी समिति के साथ ही शहर सुधार समिति, महिला एवं बाल कल्याण समिति, क्रीडा समिति व विधि समिति शामिल थी. अब लोगों की नजरें मनपा की तिजोरी यानी स्थायी समिति के अध्यक्ष पर लगी हुईं हैं. इस दौड़ के लिए भाजपा के मुरलीधर मोहोल व सुनील कांबले में होड़ मची हुई है. चाबी किसके हाथ लगती है, इसका पता 29 मार्च को चलेगा. उसी दिन इसका चुनाव होगा.
– मनपा तिजोरी की चाबी किसके हाथ?
महापालिका चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. उम्मीद के मुताबिक बीजेपी की मुक्ता तिलक महापौर बनी तो उपमहापौर का पद उसकी सहयेागी दल आरपीआई के नवनाथ कांबले को मिला. जिसके बाद सभी नगरसेवकों की आस विशेष समितियों के चुनावों पर लगी हुई थी. महापालिका में स्थायी समिति समेत शहर सुधार समिति, महिला एवं बाल कल्याण समिति, क्रीडा समिति व विधि समिति, कुल 5 विशेष समितियां होती हैं. स्थायी समिति को मनपा की तिजोरी कहा जाता है. इसलिए इसके अध्यक्ष पद पर लोगों की नजरें गड़ी हुई होती हैं. स्थायी समिति को सबसे मुख्य समिति माना जाता है. क्योंकि महापालिका व शहर से संबंधित सभी विकास कामों के वित्तीय फैसले इन्हीं समितियों के माध्यम से किए जाते हैं. इसी वजह से इस समिति का अध्यक्ष बनने के लिए कई लोग इच्छुक रहते हैं. स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से नगरसेवक मुरलीधर मोहोल, वरिष्ठ नगरसेवक सुनील कांबले इच्छुक हैं. इसमें मुरलीधर मोहोल का नाम आगे चल रहा है. यह चुनाव 29 मार्च की आम सभा में सुबह 11 बजे होगा. इस पर सभी की नजरें लगी हुई हैं.
– 30 को बजट पेश करेंगे आयुक्त
महापालिका आयुक्त कुणाल कुमार 30 मार्च को वर्ष 2017-18 का बजट स्थायी समिति को पेश करेंगे. कहा जा रहा है कि आयुक्त इस बार बजट में टैक्स में वृद्धि करेंगे. आयुक्त के बजट पेश करने के बाद स्थायी समिति में उसमें बदलाव कर जल्द ही उसे आम सभा के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा.