लखनऊ (तेज समाचार प्रतिनिधि). यूपी में चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रदेश के सभी कत्लखाने बंद करने का वादा किया था. इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गो-तस्करी पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दे दिए हैं. इसके अलावा अवैध बूचड़खानों को बंद करने के लिए तत्काल एक्शन प्लान तैयार किए जाने के निर्देश अफसरों को दिए है. मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद लोक भवन में यह निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री यहां मुख्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं शासन के अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.
– बूचडखानों के लिए तैयार करें एक्शन प्लान
प्रदेश के विभिन्न नगरों एवं कस्बों में संचालित अवैध बूचड़खानों की चर्चा करते हुए उन्होंने ऐसे बूचड़खानों को बंद करने के लिए तत्काल एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने आगाह किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार ने प्रदेश के विभिन्न शहरों, कस्बों में राजनीतिक व्यक्तियों को प्रदान की गई सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा करने के लिए अफसरों को निर्देश दे दिये हैं. साथ ही अपराधों के सम्बन्ध में प्रभावी एवं ठोस कार्रवाई करने की हिदायत पुलिस महकमे के लिए जारी कर दिये गये हैं.
– अनावश्यक व्यवस्ता कम करें
योगी ने पूर्व राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक एवं अन्य व्यक्तियों को प्रदान की गई सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में व्यक्तिवार आवश्यकता एवं औचित्य को देखते हुए तत्काल समीक्षा की जाए. जिससे पुलिस बल की अनावश्यक व्यस्तता को कम करते हुए उन्हें अधिक से अधिक जनता की सुरक्षा के लिए तैनात किया जा सके.
– अपराधों पर नियंत्रण रखें
योगी ने विभिन्न अपराधों के सम्बन्ध में प्रभावी एवं ठोस कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल को और अधिक चौकस एवं सतर्क रहना होगा.
– नागरिकों की सुरक्षा महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय करते हुए नागरिकों की सुरक्षा की समीक्षा की जाए. इसके साथ ही, विशेष रूप से रात्रि में पुलिस की गश्त पर और अधिक ध्यान दिया जाए, जिससे चोरी एवं डकैती आदि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके.