नाशिक (तेजसमाचार प्रतिनिधी ) : मुम्बई आगरा महामार्ग के वडाली भोई गांव के पास आज दोपहर के समय नासिक से धूलिया की तरफ जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी मे चलते चलते अचानक आग लग गई. गाड़ी से धुआ निकला देख चालक ने वाहन को तुरंत सड़क किनारे खड़ा किया और सभी यात्रियेां को वाहन से सुरक्षित नीचे उतार लिया.
विस्तृत समाचार थोड़ी ही देर में….