पुणे (तेज समाचार डेस्क). मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बारिश के कारण तीन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें सुप्रसिद्ध सरकारी वकील उज्ज्वल निकम के काफिले की एक कार भी शामिल है. इस घटना में तीन लोगों को मामूली चोटें आईं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक खराब हो गया था. जिसे ड्राइवर ने वहीं खड़ा कर रखा था. बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो गई थी. इस वजह से पुणे से मुंबई की ओर जा रही एक कार (क्रमांक-एमएच-01/बीजी 0348) अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. यह कार एक बैंक कर्मचारी की है. दस्तुरी (बोरघाट) हाईवे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर क्रमांक-36 पर ढलान और मोड़ पर यह घटना घटी. इसी दरम्यान उज्ज्वल निकम पुणे से मुंबई की ओर जा रहे थे. उनके काफिले की एस्कार्ट बोलेरो जीप (क्रमांक- एमएच06/एए189) बैंक की कार से जा टकराई. कार को दुर्घटनाग्रस्त होता देख निकम की कार के ड्राइवर ने अपनी कार की स्पीड कम कर ली. इस दुघर्टना में एस्कार्ट के पुलिस कर्मचारी तोडसे और निलकर और बैंक की कार के ड्राइवर और अधिकारी को मामूली चोटें आईं. दुघर्टना के बाद ट्रैफिक कुछ देर के लिए जाम हो गया था और दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गईं.
घटना की जानकारी मिलते ही दस्तुरी (बोरघाट) पुलिस और आईआरबी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पनवेल स्थित एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.