नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान पश्चिम एशिया के किसी देश में शिफ्ट कर सकता है. अखबार का दावा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को इस बारे में सलाह दी थी. हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अखबार की इस रिपोर्ट को बेबुनियाद करार दिया. चीन ने इस रिपोर्ट का सिरे से खारिज करते हुए कहा कि रिपोर्ट में किए गए दावे चौंकाने वाले हैं, चीन ने कभी ऐसा नहीं कहा.
बता दें कि हाफिज जमात-उद-दावा का प्रमुख है और अमेरिका ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करते हुए 1 करोड़ डॉलर का ईनाम रखा है. पिछले दिनों नवाज शरीफ ने पहली बार एक इंटरव्यू में कबूला कि मुंबई हमले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था.
– जिनपिंग और अब्बासी के बीच हुई चर्चा
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट में पाक प्रधानमंत्री के एक करीबी के हवाले से कहा गया है कि जिनपिंग और अब्बासी के बीच हाफिज के मुद्दे पर 10 मिनट तक चर्चा हुई थी. तब मार्च में दोनों नेता बीओएओ फोरम फॉर एशिया (बीएफए) की बैठक में मिले थे. इस दौरान जिनपिंग ने पाकिस्तान को हाफिज सईद को पश्चिमी एशिया के किसी देश में शिफ्ट करने की सलाह दी थी. ताकि अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते उसे दुनिया की नजरों से दूर रखा जा सके.
– अमेरिका ने जताई चिंता
दूसरी ओर, 18 मई को अमेरिका ने हाफिज सईद की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जाहिर की थी. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था कि हमारी सरकार ने सईद के सिर पर ईनाम रखा है और वह पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. यह अमेरिका के लिए गंभीर चिंता का कारण है.
– पाकिस्तान को बचाता रहा है चीन
बता दें कि चीन आतंकवाद के मुद्दे पर कई बार पाकिस्तान का बचाव कर चुका है. चीन ने आतंक के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों की तारीफ भी की. इसके पीछे पाकिस्तान में उसके द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर करीब 34 लाख 17 हजार करोड़ (50 बिलियन डॉलर) का निवेश एक वजह हो सकती है. इतना ही नहीं चीन पठानकोट आतंकी हमले के सरगना मौलाना मसूद अजहर प्रतिबंध लगाने वाली भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की पहल पर तकनीकी तौर पर अड़ंगा लगा चुका है.