मुबंई. पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या किसी फिल्म एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. अब इस बात का खुलासा हुआ है कि पांड्या इन दिनों एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ प्यार की पिंगे बढ़ा रहे हैं. इस बात का खुलासा दोनों के बीच चल रहे ट्वीटर के कारण.
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक ट्वीट किया था. परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बेहतरीन पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार ही प्यार.’
जिसके जवाब में हार्दिक ने लिखा कि ‘क्या मैं गेस कर सकता हूं? मुझे लगता है यह बॉलीवुड और क्रिकेट का नया कनेक्शन है.’
परिणीति ने हार्दिक के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ‘शायद, हो भी सकता है और नहीं भी. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सुराग इसी फोटो में है.’
इन दोनों की इस बातचीत पर ट्विटर यूजर्स ने भी काफी मजेदार कमेंट किए. कुछ यूजर्स ने हार्दिक को खेल पर ध्यान देने की सलाह दी.