मुंबई ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – मुंबई के अँधेरी साकीनाका के समीप खैरानी रोड में सोमवार तड़के सुबह खैरानी रोड पर स्थित एक नमकीन की दुकान में आग लग गई । देखते ही देखते अाग ने भयंकर रूप ले लिया। आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई। लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट स्थित भानु फरसान नमकीन की दूकान में सुबह लगभग 4 बजे के दौरान यह आग लगी .
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अाग लगने से कई अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में दूकान का छप्पर जलकर गिर गया , जिसके कारण कर्मचारी दूकान के भीतर ही अटक गए. इस बीच राजावाडी हॉस्पिटल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विद्या ठाकूर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारअस्पताल में सोमवार सुबह 8 बजे तक 12 शव लाये गए थे . डॉक्टरों द्वारा उपचार में सतर्कता बरती जा रही है.