ठाणे ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – ठाणे पुलिस के फिरौती विरोधी सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हथियारों का ज़खीरा बरामद किया . नशीले पदार्थ के विक्रेता से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे के घर से एके-56 रायफल, दो 9 एमएम पिस्तौल सहित 95 कारतूस जब्त किए.
ठाणे पुलिस को ख़ुफ़िया जानकारी मिली कि ठाणे में नामचीन ड्रग्स सप्लायर आया हुआ है, इस जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने अपनी टीम के साथ आरोपी जाहिद अली शौकत कश्मीरी (47, अपार्टमेंट, नागपाडा, मुंबई) और संजय बिपिन श्रॉफ (47, आर.एस. निमकर मार्ग, नागपाडा, मुंबई) को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनसे 5 ग्राम कोकीन सहित कुल 1 लाख 57 हजार 520 रुपए का माल जब्त किया. पूछताछ में जाहिद कश्मीरी ने बताया कि दाऊद के गुर्गे नईम फईम खान के घर भारी मात्रा में हथियार हैं. इसके बाद पुलिस ने बांगुर नगर स्थित नईम के घर छापा मारकर एके-56 रायफल, दो 9 एमएम पिस्तौल सहित 95 कारतूस जब्त किए. पुलिस ने नईम खान की पत्नी यास्मीन खान (35) को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
विदित हो कि नईम खान को अप्रैल 2016 में खून के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. इस संबंध में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुख्यात गैंगस्टर छोटा शकील के कहने पर इकबाल अत्तरवाला को जान से मारने आये उक्त चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था.
इस कारवाई को पुलिस आयुक्त परबीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) मकरंद रानडे, पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिषेक त्रिमुखे, सहायक पुलिस आयुक्त यूनिट-1 (अपराध) एन.टी. कदम के मार्गदर्शन में फिरौती विरोधी दल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा, पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे, विकास घोडके, पुलिस उप निरीक्षक विलास कुटे, रमेश कदम, हेमंत ढोले, भोसले, तावडे, गोसावी, अविनाश महाजन, पुलिसकर्मी पवार, भिवनकर, बुकाणे, चौधरी, मोरे, कटकधोंड, कदम, मोटे, भांगरे, भुर्के, साबले मुकणे, ठाकरे, महाले, नरे और ओवले ने घटना को अंजाम दिया.