क्राइस्टचर्च (तेज समाचार खेल डेस्क). अंडर-19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मंगलवार को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. 2014 के बाद पहली बार भारत और पाक के बीच अंडर-19 टूर्नामेंट में मुकाबला हो रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 20 बार आमने-सामने आई हैं और इनमें 12 बार टीम इंडिया ने मुकाबला जीता है. इस बार इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को ग्रुप मैच में हाराया. क्वॉर्टरफाइनल में इंडिया ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया.
– पृथ्वी शॉ सहित इन पर लगी है सभी की नजरें
पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के कैप्टन हैं. टूर्नामेंट में 95.50 के एवरेज से 191 रन बनाए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रनों की इनिंग भी शामिल है. IPL में शॉ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है.
शुभमान गिल इस टूर्नामेंट में इंडिया के चार मैचों में 3 इनिंग में बैटिंग की और हर बार हाफ सेंचुरी लगाई है. शुभम IPL में केकेआर के खेमे में चुने गए हैं.
शिवम मावी टीम इंडिया के पेस बॉलर हैं और चार मैचों में 8 विकेट लिए हैं. उन्हें IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. शिवम 140+ की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं.
कमलेश नागरकोटी 150 की स्पीड के बॉलिंग करने वाले नागरकोटी को बाड़मेर एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. उन्होंने टूर्नामेंट में 9 विकेट लिए हैं. IPL में उन्हें केकेआर ने खरीदा है.
– इन पर है पाकिस्तान का दरोमदार
अली जरयाब आसिफ पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर में जरयाब आसिफ में बड़े मैचों और दबाव में खेलने का माद्दा दिखा है. पाकिस्तान को उन्होंने दो बार अपनी पारियों से जीत दिलाई. इसमें श्रीलंका के खिलाफ 59 रन और क्वॉर्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 74 रनों की इनिंग खेली.
शाहीन अफरीदी 6 फीट 6 इंच लंबे शाहीन अफरीदी लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं और टूर्नामेंट में 11 विकेट ले चुके हैं और वे 140+ की रफ्तार से आउट स्विंग करा सकते हैं.
बता दे कि इससे पहले भारत ने अंडर-19 वर्ल्डकप 1999, 2008, 2012
में अपने नाम किया था, जबकि पाकिस्तान 2004, 2006 में जीता था.