जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – यावल शहर की निवासी कुमारी खुशी विजय चौधरी ने फिनलैंड में हुई अंतरराष्ट्रीय पेसेपोलो प्रतियोगिता में भारतीय संघ का नेतृत्व किया। ेइस प्रतियोगीता में उसने उत्कृष्ट खेल प्रस्तुत करते हुए ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता के बाद शहर में लौटने पर उसका स्वागत किया गया। तथा उसके भुसावल में स्थित निवासस्थान पर दादा नारायण चौधरी, चाचा गोपाल चौधरी, अलका चौधरी, माता माधुरी चौधरी, बापु जासुद आदि सहित नागरिकों ने उसका ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया।

