ईटानगर (तेज समाचार डेस्क). भारतीय पर्वतारोही अंशु जामसेनपा ने 6 साल में चौथी बार एवरेस्ट फतह कर एक नया इतिहास रच दिया है. अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला शहर की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने चौथी बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई पूरी की.
जामसेनपा इससे पहले तीन बार सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर चुकी हैं. उन्होंने 12 मई से लेकर 21 मई 2011 के बीच दस दिनों में लगातार दो बार एवरेस्ट फतह किया और तीसरी बार 18 मई 2013 में चढ़ाई पूरी की.
दो किशोर बेटियों की मां को बधाई देते हुये राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, ‘मैं आपके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं और कामना करता हूं कि आप देश का गौरव बढ़ाती रहें.’