अकाेला (तेज समाचार प्रतिनिधि) : इन दिनों देहव्यापार की घटनाओं के पर्दे फाश होरहे है। इसी प्रकार अकोट फाइल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक हॉस्पीटल के परिसर में देहवव्यापार करने वाली महिला का पर्दा फाश करते हुए पुलिस ने महिला के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के जानकारी प्राप्त हुई है। अकोट फाइल परिसर निवासी ४५ वर्षीय महिला जिस्म फरोशी का अड्डा चलारही है ऐसी गुप्त सूचना पुलिस के विशेष दल को मिली।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर महिला के घर छापा मारा तथा इस समय घर से महिला के साथ ३५ वर्षीय पुरूष भी मिला। दोनों को ताबे में लेकर विशेष दल ने उन्की स्थानिक अपराध शाखा कार्यालय लेजाकर जांच कि तथा अब भी पूछ ताछ जारी होने की जानकारी पुलिस सूत्रो ने दी है। यह कारवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी उमेश माने पाटील, स्थानिक अपराध शाखा के कैलास नागरे,पुलिस उप निरीक्षक छाया वाघ, गीता अवचार, तृष्णा घूमन ने अंजाम दी है।शहर में अब कई स्थानों पर देहव्यवसाय पुलिस के चोरी छुपे जारी रहने की चर्चाए नागरिको में जारी है।