अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) :कच्ची मेमन समाज मे आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को घर देकर उनकी निवास व्यवस्था हो इस लिए समाज के गरीब नागरिको को अकोट फाईल परिसर मे 24 मुफ्त मोफत घर देने के कार्य को रविवार को प्रारंभ किया गया इस योजना का भूमिपूजन समारोह बडी उत्साह से संपन्न हुआ अकोट रस्ते पर नियोजित मेमन नगरके भूमिपूजन समारोह के उदघाटकबके रूप मे पालकमंत्री डॉ.रणजीत पाटील उपस्थित थे तथा अध्यक्षता आल इंडिया मेमन जमात फ़ेडरेशन के अध्यक्ष इकबाल ऑफिसर ने एवं प्रमुख महेमानो मे वेलफेयर मेमन आर्गेनाईजेशन के अध्य्क्ष एव आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के उपाध्यक्ष हाजी मजीद रानानी, आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के महासचिव हाजी अज़ीज़ माछीवाला,आल इंडिया मेमन जमात फ़ेडरेशन के सहसचिव हाजी साकिब भाई बाटलीवाला,आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के झोनल सचिव हाजी अनीस जनवाणी, सत्कारमूर्ती नीरज अवंडेकर,माजी उपमहापौर रफ़ीक सिददीकी,पंकज साबले,औरंगाबाद रोटी बँक निकालने वाले युसूफ मोकाती,विदर्भ मेमन जमात अध्य्क्ष बिलाल ठेकिया,पूर्व अध्य्क्ष ज़कारिया भाई डोकड़िया,अकोला कच्छी मेमन जमात के अध्य्क्ष जावेद ज़कारिया आदी मान्यवर उपस्थित थे
इस समय डॉ.पाटील एव मान्यवरो के हातो नियोजित मेमन नगर का भूमिपूजन तालियो की गुंज मे किया गया इस समय डॉ.पाटील के हातो निराधार बचचो के लिए आधार गृह चालाने वाले नीरज आवंडेकर, जरुर्टमंद के लिए देश मे पहिली रोटी बँक चालू करने वाले औरंगाबाद के युसूफ मोकाती, इकबाल ऑफिसर आदीं का शाल देकर गौरव किया गया शासनाने सभी को घर यह संकल्पना चालाइ तथा अपणे स्वकर्तृत्वावर मेमन समाजने समाज के गोरगरीब एव जरूरत मंदो के लिए किया गया यह उपक्रम दुसरो के लिए प्रेरणादायक होणे के मत पालकमंत्री डॉ.पाटील ने व्यक्त किया तथा इस संदर्भ मे शासकीय सहकार्य देने का नमूद करते हुए अपनी शुभेच्छा दी इस समय अड.परवेज़ डोकड़िया, अड इल्यास शेखनी, फारूक भुरानी,हाजी यासीन बचाव,वाहिद मुसानी,जावेद तेली, इस्माईल टीव्हीवाले,नासिर खान,हाजी रफ़ीक लखानी, गुडू मेमन इमरान मेमन,शफी सूर्य,सलीम सुमार,मुस्ताक रस्सिवाला,राइस चोट्टानी,अफजल पाकीजा वाला माजी अध्य्क्ष,सलीम मुसानी,मोसिन ठेकेदार ,सलीम ग़ाज़ी,एज़ाज़ सूर्य,इम्तेयाज़ रहीम कासमनी,अकबर भाई गुड़वाला, सिददीकी भाई नामक वाले, जावेद सोराठिया, हाजी अब्बू सोराठिया, रफ़ीक आमदनी,मंच पे रफ़ीक ठेकिया,हाजी इक़बाल विंधानी,हाजी दिलावर सेठ चीनी,एज़ाज़ डोकड़िया,फ़ैयाज़ आमदनी,हाजी आरिफ आमदनी,हाजी यासीन बचाव,यासीन कपडाया,हारून भाई, सोहेल लखानी, काशिफ़ सूर्य,फारूक गनोदवाला,हाजी सलीम ग़ाज़ी,सादिक लष्क्रीया, इल्यास सूर्य,फारूक इलेक्ट्रिशन, फारूक तोपली,आबिद कीडिया, साकिर जलगांववाला,अनीस लखानी, अनीस मोटलानी,इल्यास मनोरेवाला,आबिद चीनी,नावेद ठेकिया,जुनेद ठेकिया,शरीक डोकड़िया के साथ समाजबांधव बडी संख्या मे उपस्थित थे

