अकोट(अवेस सिद्दीकी/जफर खान):पुलीस विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारीयो ने प्रशासन की प्रतिमा मलीन करदी है लेकिन साथ ही कुछ इमानदार अधिकारीयो कर्मचारियो की वजह से खाकी की शान बाकी है।
ऐसे ही मामला अकोट के यातायात के कर्मचारियो का है जिनहोने आदिवासी गरीब निराधार बालक को स्वयं खर्च से कपडे खरीड कर दिए।उल्लेखनीय है की रंगो एवं खुशीयो का तेव्हार होली के चलते बच्चे नए कपडे खरीदते है लेकीन कुछ की आर्थीक समस्याओ की वजह से वस्त्रभी सही रूप से नही खरीद पाते,ऐसे ही एक आदिवासी बालक को अकोट के कर्तव्यदक्ष यातायात पुलीस कर्मचारी जगदीश सिंह ठाकूर,गणेश फोकमारे,अनिल शेषराव लापूरकर आदी ने होली के दिन कपडे खरीद कर दिए जिस्की वजह से बच्चे की खुशी देखने लायक थी।
विगत होली के दिन शहर के शिवाजी चौक से एक आदिवासी महिला अपने बच्चे को लेकर जा रही थी जिस्के वस्त्र पूर्ण रूप से फटे हुए थे उसी समय अकोट यातायात विभाग के जगदीश सिंह ठाकूर,गणेश फोकमारे,अनिल शेषराव लापूरकर आदी ने बच्चे को साथ लेकर करीब की दुकान से नए कपडे भेट के रूप मे दिए तथा खाकी मे भी पूर्ण रूप से मानव धर्म निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी मौजुद होने का सबुत दिया।