अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) : केंद्रीय वैद्यकीय विधेयक यह देश मे होमियोपॅथी,युनानी ,आयुर्वेदिक एव तत्सम वैद्यकीय वर्ग एव सामान्य मरिजो के हित का है तथा यज विधेयक जलद लागू किया जाए इस लिए राज्य के सभी होमियोपॅथी डॉक्टर्स२७ जानवरी से अभिनव आंदोलन छेडे जाने का इशारा म.रा.होमियोपॅथी डॉक्टर्स असो. फेड.राज्य कोअर कमिटी के निमंत्रक डॉ.विजय कुमार वाघ ने दिया यांनी स्थानीय सेंट्रल प्लाझा सभागृह मे रविवार को आयोजित पत्रकार परिषदे मे इस अभिनव आंदोलन की रूपरेखा मांडी गइ.सभी ग्रामीण एव शहरी भाग मे आयुर्वेद ,होमिओपॅथी एव तत्सम पॅथी का वर्ग ही सेवा देता है .शासन के पीएससी मे हमारी ही रुग्णसेवा निर्विकार रूप से शूरु रेहती है तथा हमारे वर्ग पर ही प्रलंबित बिल के संदर्भ मे आयएमए की ओर से असहकार का वातावरण निर्माण किया जारहा है तथा इस बिल के लागू करने के संदर्भ मे.२७ जनवरी से राज्यभर होमिओपॅथी डॉक्टरो का आंदोलन शुरु होरहा है जिस्मे २८ जनवरी को हुतात्मा चौक मुंबई यहा आमरण उपोषण शुरु किए जाने का इशारा इस समय किया गया.इस समय डॉ. मोहन तिवारी,डॉ.रितेश मराठे ,डॉ.संतोष अवचार,डॉ.हेमंत सरवटे ,डॉ.अब्रार इनामदार ,,डॉ.खैरनार ,डॉ.रकिबे .डॉ.स्वप्नील महाजन ,डॉ.नितीन सोने ,डॉ.रमेश नागराले,डॉ.झावरे ,डॉ.उमेश सव्वाधारणे,डॉ.राजेंद्र धांडे,डॉ.सोमनाथ भोयर ,डॉ.योगेश ठेबरे,डॉ.विजय सराफ ,डॉ.गजाजन इंगळे ,डॉ.शिवकुमार वामने,डॉ.अमित भोसले,डॉ.वि.बी हिरकणे ,डॉ.मंत्री ,डॉ.राकेश गहेकर,डॉ.आशिष उमरकर आदी उपस्थित थे ।

