अकोला(अवेस सिद्दीकी): सरकार ने वर्ष २०१६ में एक आदेश जारी कर पुराने नोट बंद करने के आदेशदिए थे। जिसके बाद देश में हड़कम्प मच गयाथा। कुछ लोगों के पास काफी बड़ी संख्या में पुराने नोट होने के कारण वह बदल नहीं पाए। अकोला शहर उपविभागीय अधिकारी द्वारा गठित विशेष दल प्रमुख तुषार नेवारे बुधवार को जानकारी मिली कि कुछ लोगपुराने नोट लेकर राजमार्ग क्रमांक ६ पर स्थित महाकाली रेस्टारेंट के पास आ रहे है।
जिससे उन्होंने इस बात की जानकारी शहरउपविभागीय अधिकारी उमेश माने पाटील को दी। उन्होंने दल को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक एम.राकेश कलासागर, अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर को अवगत करवाया। दल में शामिल पीएसआई तुषार नेवारे ने शेर अली, संतोष गवई, राजू वाकोडे, मनोज ठोसर, राज चंदेल, विनय जाधव, प्रेम कश्यप के साथ जाल बिछाया। इसी बीच मुखबीर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दल ने दुपहिया वाहन क्रमांक एम.एच ३० एक्यू ११०४ पर आए शिवणी निवासी ४० वर्षीय सतीश महादेव तायडे को हिरासत में लेकर वाहन की जांच करने पर उसमें १००० कीमत के पुराने नोट १० बंडल जिसकी कीमत १० लाख रूपए तथा ६० हजार की दुपहिया वाहन समेत १० लाख ६० हजार रूपए कामाल जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी के साथी आशिष पांडे, अलोक जोशी, पार्थ लोंढे को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ खदान पुलिस थाने में धारा ७ के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाईकी जानकारी आयकर विभाग तथा आरबीआई को दी।