अकोला(अवेस सिद्दीकी): विगत १४ जुलाई जिप कालोनी खडकी निवासी ३३ वर्षीय राहुल जानराव निखाडे ने 14 जुलाई 2018 को खदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ दोपहर २ बजे के दौरान बाहर गए थे। इसी बीच अज्ञात चोर ने उनके घर में सेंधमारी करते हुए स्वर्ण आभूषण पार कर दिए।पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवी की धारा 454,380,411,34 के अनुसार मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी थी। इसी बीच पुलिस अध्ीाक्षक एम.राकेश कलासागर को गुप्त जानकारी मिली कि उक्त मकान में सेंधमारी करने में बुलढाणा के आरोपी शामिल है। जिससे उन्होंने एलसीबी को कार्रवाई करने के आदेश दिए। दल ने जांच करते हुए चिखली तहसील के ग्राम पेनसांवगी निवासी राजेंद्र सोनू भोसले, विजय सोनू भोसले, जानेफल निवासी गजानन विश्वनाथ प-हाड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपी के निशानदेही पर दल ने १ लाख ४७ हजार १५० रूपए का माल जब्त किया है। उक्त करवाई जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कला सागर अप्पर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलास नागरे के मार्गदर्शन में स.पु.नि रामेश्वर चव्हाण,स.पु.उप.नि दिनकर बूंदे,पु.कॉ. संतोष मेंढे,पु.कॉ भाऊ लाल हेंबाड़े, पु.कॉ अश्विन शिरसाट, पु.कॉ अमित दुबे ने अंजाम दि।