अकोला(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):कृषि उपज समिति के पास सटकर चल रहे जुआ क्लब पर जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष दल ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दल ने ८ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें इस अड्डे को संचालित करने वाले संचालकों ने इसके पूर्व यह व्यवसाय सिटी कोतवाली थाने की सीमा में आने वाले मटका बाजार में आरंभ किया था किंतु वहां पर एसडीपी के दल की कार्रवाई के बाद धंधा बंद कर दिया था किंतु संचालकों ने रामदास पेठ थाने की सीमा में अपनी दुकान आरंभ कर दी थी।
जिला पुलिस अधीक्षक एम.राकेश कलासागर को जानकारी मिली कि एपीएमसी मार्केट के पास स्थित रमेश गोंडाले की जगह पर जुआ क्लब चल रहा है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने विशेष दल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश मिलते ही दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए बंडू मधुकर गवरे, नूर मोहम्मद शेख रशिद, मोहनलाल नारायण छावछावरिया, पुरूषोत्तम मनोहर शिंदे, मन्ना शेरू गवारगुरू, मधुकर धोंडिबा सूर्यवंशी, शेख अहेमद शेख इकबाल, गजानन कैलास मनोतकर को हिरासत में ले लिया। दल ने आरोपियों के पस से नगद २ हजार ६०० रूपए समेत ६ मोबाइल कीमत २५ हजार के जब्त किए। बता दें कि उक्त जुआ क्लब पहले जैन मंदिर के पास स्थित मटका बाजार में चलता था किंतु एसडीपी के दल के छापे के बाद यह व्यवसाय बंद कर दिया गया था किंतु रामदास पेठ पुलिस थाने के कुछ कर्मचारियों से सांठगांठ कर यह धंधा पुन:ह आरंभ किया गया था जिसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक शैलेष सपकाल को तब हुई जब एसपी के विशेष दल ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

