अकोला(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):बालापुर के ग्राम पारस के रेलवे स्टेशन चौक पर पेरमल यादव का मकान है उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अचानक रात करीब तीन बजे के दौरान चढ्ढी बनियान तथा मुंह पर कपड़ा बांधे तीन अज्ञात ने घर में प्रवेश किया तथा पेरमल व कलावती यादव को नींद से उठाकर अलमारी की चाबियां मांगे। चिल्लाने की स्थिति में तीनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच एक आरोपी ने कलावती से चाबियां दोबारा मांगने पर उन्होंने देने से इंकार कर दिया। जिससे गुस्साएं आरोपियों में से एक ने लोहे के सरिया से कलावती पर हमला कर घायल कर दिया। जान के डर के मारे कलावती ने आरोपियों को चाबियां निकालकर दे दी। जिसके पश्चात आरोपियों ने अलमारी में रखे १५ हजार कीमत के आधा किलो चांदी का कमर पट्टा, १५ हजार कीमत के आधा किलो चांदी का लच्छा, ४० हजार की २० ग्राम के तीन अंगूठियां, १२ हजार कीमत का मंगलसूत्र, ६ हजार कीमत के ३ ग्राम झुमके, नगद १२ हजार रूपए समेत १ लाख २० हजार रूपए का माल निकल दिया।
आरोपी वहां से निकलने का यकीन होने के पश्चात पीडि़त परिवार ने मदद की गुहार लगाई। यादव परिवार से मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे नागरिकों ने इस बात की जानकारी बालापुर पुलिस केा दी। लूटपाट के घटना की जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक वाणी, उपविभागीय अधिकारी सोहेल शेख तत्काल अपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियेां का सुराग लगाने के लिए फिंगर एक्सपर्ट तथा श्वान की सहायता ली तथा इस मामले में पुलिस ने कलावती पेरमल यादव की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की है।