अकोला(अवेस सिद्दीकी):अकोला पुलीस दल मे थानेदार एवं कर्मचारियो के तबादलो का सिल्सीला जारी है जिस्के चलते पहले बदली के आदेश के अनुसार इसमे चांन्नी पुलीस स्टेशन के थानेदार गजानन खर्डे की बदली पुलीस नियंत्र कक्ष तथा उनकी जगह एपीआय प्रकाश झोगडे की नियुक्ती की गइ तथा दोनो अधिकारीयोने आज अपने अपने पदभार संभाले साथ ही अन्य थानेदारो के तबादलो के आदेश अगले दो दिनो मे जारी होने की संभावना है एवं आने वाले 10 से 15 जून तक तबादले होने की चर्चाए कर्मचारियो मे है इसी के चलते जिला पुलीस अधीक्षक राकेश कलासागर की ओर से जांच जारी है ढाई हजार पुलीस कर्मचारियो मे से एक हजार तक बदली के प्रस्ताव पुलीस अधीक्षक कार्यलय मे आमंत्रीत थे जिनके आवेदन पर यह तबादले किए जाऐंगे।जीन कर्मचारीयो को एक ही थाने मे 6 साल का कार्यकाल संपन्न हुआ है ऐसे कर्मचारियो की प्रशासकीय बदलीया होंगी तो कुछ की आवेदन के अनुसार जिले मे जलद ही तबादलो की सूची तय्यार होंगी एवं नियम के अनुसार उनपर निर्णय लिया जयेंगा आने वाले 6 सात दिनो मे पुलीस दल के करीब 133 कर्मचारीयो के तबादले संभव है
अकोट शहर थानेदार गजानन शेळके बोरगाव मंजू,रामदास पेठ के थानेदार शैलेश सपकाळ अकोट शहर पुलिस स्टेशन मे। दहीहंडा पुलीस स्टेशन मे एपीआय भारसाकळे का तबादला होने की संभावना है