अकोला (अवेस सिद्दीकी):शहर में एक और भीषण जल संकट चल रहा है तो दूसरी और मानव पर जल पूर्ति विभाग की अनदेखी के चलते शहर में लाखो लीटर पानी की बर्बादी हो रही है शहर में विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन फूटने एवं अन्य कारणों के चलते बड़े पैमाने पर पेयजल क नुकसान हो रहा है हाल ही में स्थानीय आरटीओ कार्यालय के समीप निर्माण की गई पानी की टंकी लीकेज होने की वजह से बड़े पैमाने पर पानी रिस रहा है जिसकी ओर म न पा जल पूर्ति विभाग पूर्ण रूप से आंखें बंद किए हुए हैं विगत करीब 1 महीने से टंकी से रिस रहे इस पानी की वजह से आरटीओ परिसर में पानी के डबर बन चुके है जिसमें कुत्ते एवं आवारा जनावर बड़ी शान से आराम फरमाते देखे जा सकते हैं मनपा प्रशासन के इस लचर रवैया से लाखो लीटर पानी का नुकसान हो रहा है एक और प्रशासन जल किल्लत का रोना रो रहा है तो दूसरी ओर अनदेखी के चलते भारी नुकसान हो रहा है इस ओर मनपा जलपूर्ति विभाग द्वारा ध्यान देने की जरूरत है साथही आरटीओ स्थित टंकी से रिस रहे पानी को बंद करने की व्यवस्था करनी जरूरी है