अकोला (अवेस सिद्दीकी):आज के इस व्यस्त जिंदगी मे एक ही छत के निचे विवाह समबंध जुडे श्रम एवं आर्थिक बचत हो इस उद्देश्य से अग्रवाल समिती अकोला की ओर से अगरकुलभूषण लाला लजपत राय के जयंती के पर्व पर समाज के सभी सदसयो के लिए उपवर युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है तथा इस सम्मेलन मे विविध राज्यो से समाज के पालको ने सम्मेलन मे आने की तय्यारी दर्शए जाने की मालूमात सोमवार को स्थनिय अग्रसेन भवन मे सम्पन्न हुई पत्र परिषद मे आयोजको द्वारा दी गइ।भवन ट्रस्ट के नंदकिशोर गोयंका ,अग्रवाल समिती के अध्यक्ष उमेश खेतान,परिचय सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष ऍड जयकुमार अग्रवाल,कार्याध्यक्ष ऍड विनोद लोहिया,मुख्य संयोजक ऍड दिलीप गोयंका,संयोजक ऍड मनोज अग्रवाल,शैलेंद्र कागलीवाल, महामंत्री डॉ सुधीर लोहिया आदी इस समय उपस्थित थे। रविवार 28 जनवरी को सुबह 9 बजे स्थनिय गोकुल कॉलनी परिसर मे महाराजा अग्रसेन भवन मे यह एक दिवसीय सम्मेलन होंग तथा सम्मेलन की तय्यारी सम्मेलन के संरक्षक विधायक गोपिकीसन बाजोरिया के मार्गदर्शन एवं महापौर विजय अग्रवाल के सहकार्य से जययत रूप से जारी होने की जाणकारी इस समय दि गइ,इस युवक युवती सम्मेलन के चलते पूर्ण रूप से सभी सुविधाओ की व्यवस्था की गाई है जिस्मे युवक युवती एवं पालको के लिए निवास,भोज,कुंडली मिलन,पंडित,स्टेशनरी साहित्य,वैद्यकीय वैवस्था,मोबाईल सम्पर्क एवं इतर सुवीधा आयोजन समिती की ओर से किए जाने की जाणकारी दि गइ इस सममेलन के अर्ज सभी गाव के अग्रसेन भवन एवं जुम्मेदारो के पास उपलब्ध किए गए है इसके अलावा यह अर्ज अग्रसेन भवन,गोयंका नगर अकोला मे उपलब्ध किए जाने की जाणकारी इस समय दि गइ।इसी के साथ 20 एवं 21 जनवरी को महिला एवं पुरुषो के लिए दो दिवसीय ह्रदयरोग निदान एवं मार्गदर्शन शिबीर का अयोजन स्थनिय अग्रसेन भवन मे किया गया है सम्मेलन को सफल बनाने नंदकिशोर गोयंका,हरीश खेतान,उमेश खेतान,ऍड जयकुमार अग्रवाल,ऍड विनोद लोहिया,अरुण बाजाज के साथ परिचय सम्मेलन सल्लागार समिती सदस्य,महिला मंडल,युवक मंडल,युवती मंडल आदी ने परिश्रम लिया

