अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) : अकोला जिले के ग्राम गांधीग्राम मे जिले के सिंचन प्रकलपो को केंद्र पुरस्कृत निधी के कार्यक्रम मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ना देवेंद्र फडणवीस तथा केंद्रीयमंत्री नितीन गडकरी की प्रमुख उपस्थिती थी इसी दरमियान शेतकरी संघटना एवं शिवसेना के आंदोलन नियोजन की वजाह से कइ नेताओ को कार्यक्रम से पूर्व पुलीस ने ताबे मे लिया राज्य प्रवक्ता ललीतदादा बहाळे को अकोट यहा से, महाराष्ट्र सोशल मीडिया प्रमुख विलास ताथोड,विदर्भ युवा आघाडी प्रमुख डॉ निलेश पाटील,विदर्भ शेतकरी संघटना प्रमुख धनंजय मिश्रा,शेतकरी संघटना अकोला जिल्हा प्रमुख अविनाश पाटील नाकट,युवक आघाडी के दिनेश लोहोकार को कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रमस्थल से पोलिस ने ताबे मे लिया.वे “झाडाझडती आंदोलन” अंतर्गत किसानो के मुद्दे उपस्थीत करने हेतू पाहूंचे थे.तेल्हारा तालुका प्रमुख लक्ष्मीकांत कौठकार के साथ कइ कार्यकरताओ को पकडा गया ।
इस झाडाझडती आंदोलन के दरम्यान कूछ इस तराह सवालात संघटना को करने थे जय जवान,जय किसान, जय विज्ञान! मग महाराष्ट्रात बी.टी. की ट्रायल्स पर बंदी क्यों ?,विद्युत बिल बढाने का धोरण काँग्रेसका तो फिर वसुली का गुन्हा भा.ज.पा. क्यों ?,धरण मे जमीन गए ऐसे किसानो के लिए अपिलेटप्राधिकरण कब स्थापन करेंगे ?,धरण मे का पाणी आरक्षण का गैरवापर कब रूकेंग ?,खेत जमीन पर सिलिंग के औचित्य नही फिर कमाल जमीनधारणा कायदा रद्द क्यों नही किया जाता ? अन्न सुरक्षा किसानो की जान पर क्यों ?खेत माल भाव नियंत्रीत कर महगाई कम करने के बजाए कमाई की संधी बढा कर महगाई नियंत्रण क्यो नही? आदी मुद्दे मुख्यमंत्री एव केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरि के सामने उपस्थीत करने थे जो पुलीस करवाई की वजह से अधुरे रहेे इन मुद्दो पर आने वाले काल मे राज्यभर जनजागृती कर संधी मिलेगी वहा झाडाझडती आंदोलन चला यह मुद्दे उठाए जाने का करार देवसैनिक तथा शेतकरी संघटना के पदाधिकारी ने व्यक्त किया।