नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति शो का पूरा फॉर्मैट बदला जा रहा है। इस सीजन को अमिताभ बच्चन की बजाय कोई महिला होस्ट करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक शो के प्रोड्यूसर्स ने अब तक माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन से संपर्क किया है। शो के प्रोड्यूसर्स का प्रयास है कि शो के फॉर्मैट बदलाव और महिला होस्ट लाने से शो को एक नये मुकाम पर पहुंचाया जा सके। अब तक के 8 सीजन में से एक को भी किसी महिला ने होस्ट नहीं किया है।
कौन बनेगा करोड़पति को अब अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं। लेकिन अगले दो महीने में शुरू हो रहे ‘कौन बनेगा करोड़पति 9’ के होस्ट को लेकर रणबीर कपूर के नाम के चर्चा जोरों पर है। ये चर्चा तब शुरू हुई जब इस शो से अमिताभ बच्चन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था।