नई दिल्ली(तेज समाचार डेस्क). इन दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार सहित 7 दिन के भारत दौरे पर है. लेकिन ट्रूडो को मोदी सरकार की ओर से वह तवज्जो नहीं दी जा रही है, जो इससे पहले भारत आए अन्य देशों के शीर्ष मेहमानों को दी गई.
अब तक जब भी कभी किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या प्रधानमंत्री का भारत दौरा हुआ है, तो पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की है. पिछले महीने इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू जब भारत दौरे पर आए थे, तो पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट जाकर उन्हें रिसीव किया था. इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारत आने वाले अपने सभी मेहमानों का खुद स्वागत करते हैं. मगर ट्रूडो को लेकर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.
– विदेश मंत्री भी नहीं पहुंची एयरपोर्ट
कनाडा के PM और उनके परिवार के स्वागत के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह पहुंचे थे. इस दौरान न तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और न ही विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और एमजे अकबर ही नजर आए.
– उत्तर प्रदेश में योगी और पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी रहे दूर
रविवार को जब ट्रूडो आगरा में ताजमहल देखने पहुंचे थे, तो वहां भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत नहीं किया. अपने भारत यात्रा के दौरान कनाडाई पीएम ट्रूडो बुधवार को पंजाब भी जाएंगे. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात नहीं होगी. कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (सीबीसी) के मुताबिक, ट्रूडो अमरिंदर से नहीं मिलेंगे.
– ये है मुख्य वजह
कनाडा के पीएम को वैसा प्रोटोकॉल नहीं देने के पीछे एक कारण उनकी सरकार खालिस्तान का समर्थन करती है. ट्रूडो कैबिनेट के चार में से दो मंत्री हरजीत सज्जन और अमरजीत सोही कनाडा में कट्टरपंथी खालिस्तान का समर्थन करते हैं.
सूत्रों की माने तो मोदी का ट्रूडो के साथ गुजरात न जाने का कारण कर्नाटक दौरा है और यह पहले से ही निर्धारित था. ऐसे में सभी तैयारियां पहले होने के कारण माना जा रहा है कि वे गुजरात न आए हो लेकिन ट्रूडो का वेलकम नहीं करने पहुंचने और कोई ट्वीट न करने पर किसी के पास कोई जवाब नहीं है.
– 23 फरवरी को होगी मुलाकात
मोदी 23 फरवरी को ट्रूडो से मुलाकात करने वाले हैं. दौरे की समाप्ति के एक दिन पहले शुक्रवार को ट्रूडो की मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता है. बताया जा रहा हे कि यह वार्ता भी औपचारिता ही होगी.