दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). कश्मीर घाटी में इन दिनों हालत काफी बिगड़े हुए है. पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पे लगातार जारी है. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी और हिंसा के हालात पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. पीएम से भेंट के बाद महबूबा ने कहा कि घाटी में हालात को सुधारने के लिए अपनों से बात होनी चाहिए, इसके लिए पहले एक माहौल बनाना होगा. पत्थरबाजी और सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बीच बातचीत नहीं हो सकती है.
सीएम महबूबा ने कहा कि अगर अपने लोगों से बातचीत नहीं होगी तो घाटी के हालात सुधरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि घाटी के हालात के अलावा भाजपा पीडीपी गठबंधन को लेकर भी बातचीत हुई. जिसमें हालिया चुनाव में कम मतदान पर भी चर्चा हुई. मेहबूबा ने कहा कि मोदी जी हमेशा कहते हैं कि वे वाजपेयी जी के कदमों पर चलेंगे. वह वाजपेयी जी से सहमत दिखते भी हैं. वाजपेयी जी के समय राज्य में बात हुई है, आडवाणी उस समय उप प्रधानमंत्री थे. उस समय में हुर्रियत के साथ बात हुई है, दूसरों से बात हुई है. उन्होंने कहा कि जहां से वाजपेयी जी छोड़ गए थे, वहीं से इसको आगे ले जाना पड़ेगा नहीं तो कश्मीर के हालात सुधरने का कोई चांस नहीं है. सीएम ने कहा कि पहले हमें स्थिति को संभालने दीजिए, क्योंकि पत्थरबाजी और गोलीबारी के महौल में बात नहीं हो सकती है.
हालांकि टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी और हिंसा से पीएम मोदी नाराज बताए जाते हैं.
– पीडीपी से मतभेद नहीं : भाजपा
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा है कि पीडीपी-भाजपा की गठबंधन वाली सरकार अच्छा काम कर रही है और राज्य में गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. राज्य इकाई के अध्यक्ष का यह बयान जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मोदी से मुलाकात करने और दोनों पार्टियों के बीच संबंध तल्ख होने के बाद रविवार को आया था. उन्होंने कहा, जहां तक गठबंधन का सवाल है, तो सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. पीडीपी भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है. प्रत्येक व्यक्ति अपना काम कर रहा है.