श्रीनगर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): कश्मीर के अनंतनाग में सेना के एक कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर किया गया है। सेना के राष्ट्रीय राइफल्स का यह कैंप बिजबिहारा में स्थित है। आतंकियों की ओर से कैंप के जवानों पर फायरिंग की जा रही है।वहीं सेना के जवान भी आतंकियों को मुंहतोड जवाब दे रहे हैं। अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
ज्ञातव्य है कि कल शुक्रवार को भी अनंतनाग में ही कुछ आतंकियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था।ज्ञातव्य है कि कल शुक्रवार को अनंतनाग जिले के अचबल में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।