मुंबई. कई बार अति उत्साह में कुछ लोग ऐसा काम कर बैठते है, जिससे वे हंसी का या आलोचना का पात्र बन जाते है. ऐसी ही घटना बीसीसीआई के साथ हुई. बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले के जन्मदिन पर बधाई देकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई विवादों में घिर गया. भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुंबले को जन्मदिन पर बीसीसीआई ने ट्वीट कर महज एक पूर्व गेंदबाज लिखकर बधाई दी. इस बात से अनिल कुंबले के चाहने वाले भड़क गए और अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी. विवाद को बढ़ता देख बोर्ड ने तुरंत ही उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. लोगों की नाराजगी इस बात को थी कि भारत ही नहीं दुनिया के महान गेंदबाजों में शुमार अनिल को सिर्फ एक पूर्व गेंदबाज लिख कर संबोधित करना उनका अपमान है.
विवाद के बाद अपनी गलती का एहसास होने पर बीसीसीआई ने दोबारा ट्वीट कर कुंबले को बधाई दी. इस बार के पोस्ट में बोर्ड ने कुंबले को पूर्व कप्तान, लेजेंड और जंबो जैसे उपनामों से संबोधित करते हुए उनको जन्मदिन की बधाई दी.
गौरतलब है कि अनिल कुंबले ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान विराट कोहली से हुए विवाद के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. बीसीसीआई की पोस्ट पर फैंस ने रीट्वीट किया कि क्या अनिल कुंबले महज एक भारत के गेंदबाज थे. अनिल एक महान भारतीय गेंदबाज थे उन्होंने कप्तानी की और भारत के कोच भी रहे. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को ऐसे अपमानित नहीं किया जाना चाहिए.
गौरतलब है अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से 17 साल क्रिकेट खेला. इस दौरान 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हासिल किए. पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का भी कारनामा अनिल कुंबले ने अंजाम दिया था.